बाबा कहते हैं …बड़ों के सम्मान के बदले मिला आशीर्वाद आपका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है!

बाबा कहते हैं …बड़ों के सम्मान के बदले मिला आशीर्वाद आपका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है!

1 min read

अपने बड़ों का सम्मान करने और उनका अभिवादन करने से आयु, विद्या, यश और बल स्वतः ही प्राप्त हो जाते हैं । बड़ों का चरण स्पर्श करने से, उनकी सेवा करने से, उनकी आज्ञा पालन करने से जो दुआ/आशीर्वाद प्राप्त होता है वो हमारे लिए हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही जीवन में सुख, समृद्धि, उन्नति प्रदान करता है।

इसके विपरीत जो बड़ों का सम्मान नहीं करते वो जीवन में कभी भी कोई सुख नहीं प्राप्त कर पाते। अपने बड़ों का हमेशा कृतज्ञ होना चाहिए क्योंकि वो जितना भी आपके लिए करते हैं, उनका ऋण किसी भी तरह से, कभी भी चुकाया ही नहीं जा सकता है।

समय समय पर स्व मूल्यांकन करते रहिए कि बड़ों के बिना आप क्या हैं ? तब बड़ों की अहमियत का अंदाजा आप लगा पाएंगे। जिस घर में बड़ों की इज्जत होती है, वहां स्वयं मालिक का वास होता है।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in