बाबा कहते हैं…परिश्रम और प्रयास के स्तर में अंतर समझिए!

बाबा कहते हैं…परिश्रम और प्रयास के स्तर में अंतर समझिए!

1 min read

संसार का हर व्यक्ति सफल होने की अभिलाषा रखता है, पर क्या सभी सफल हो पाते हैं ? ऐसा नहीं है, कुछ विरले लोग ही होते हैं, जो मनोवांछित सफलता प्राप्त कर पाते हैं । अधिकांश लोग सफलता से बहुत दूर रह जाते हैं । कारण क्या है जानते हैं ? उसका सबसे बड़ा कारण है "परिश्रम और प्रयास" के "स्तर" में अंतर ।

अपेक्षित सफलता के लिए "सतत और सचेष्ट" प्रयास करना ही पड़ता है। जिंदगी के किताब का प्रत्येक पन्ना अच्छा ही हो ये जरूरी नहीं है । अनुभव किया गया है कि अक्सर पन्ने खराब भी होते हैं किंतु किताब पूरी करने के लिए हर पन्ने से तो गुजरना ही होता है । मालिक पर पूर्ण विश्वास रख कर, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहो, सफलता अवश्य ही मिलेगी ।

सदा ही जपते रहिए " ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ।। साईं सबका सदा ही कल्याण करें।।

उमा शंकर गुरु जी/बाराबंकी

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in