नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: भूकम्प का आना, उससे पहले भक्त को भगाना

नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: भूकम्प का आना, उससे पहले भक्त को भगाना

1 min read

श्री जगन प्रसाद रावत, मन्त्री उतर प्रदेश रानीखेत से अनेक लोगों के साथ बाबा के दर्शन करने भूमियाधार गये । बाबा ने सब को ख़ूब प्रसाद खिलाया । आप बाबा के साथ कुछ देर और रहना चाहते थे । बाबा एकाएक बोले ,"भाग जा तू, तू भाग अभी यहाँ से ।"

आप बाबा के इस व्यवहार से घबरा गये , लेकिन गुरू आज्ञा मानते हुए आप वहाँ से नैनीताल को निकल पड़े । आप आकर कमरे में बैठे ही थे कि भूकम्प आ गया । यदि बाबा की आज्ञा पालन में थोड़ा विलम्ब कर देते तो पहाड़ी रास्ते में दुर्घटना निश्चित थी । आप ने बाबा का कोटि कोटि धन्यवाद किया ।

जय गुरूदेव

रहस्यदर्शी

श्री नीब करौरी बाबा

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in