बेपटरी हो रही ट्रेनें, दस साल के 15 हादसों में सैकड़ों यात्री गवां चुके हैं जान
लखनऊ, 19 जुलाई (TNA) गोंडा (यूपी) में गुरुवार दोपहर फिर एक ट्रेन बेपटरी हो गई। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 31 के घायल होने की खबर है। अब इस हादसे की जांच के आदेश जारी हो गए हैं। हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है। दुर्घटना के पहले तेज धमाके की आवाज आने की लोको पायलट के बयान पर कान देते हुए साजिश वाले पहलू को भी तफ्तीश के दायरे में रखा गया है, लेकिन इन सबके बीच रेल महकमा एक बार फिर कठघरे में है।
यह इसलिए भी कि रेल मंत्रालय की ओर से मौके-बेमौके इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च का दावा किया जाता है। रेल में तरक्की की बात कही जाती है। बुलेट ट्रेन के सपने देखे जा रहे हैं। जाहिर है तब इस तरह के हादसे कई गंभीर सवाल खड़े करते हैं। सवाल यह भी कि रेल में तरक्की के दावों और सुरक्षा को लेकर ढेर सारी योजनाओं के बीच ट्रेनों के बेपटरी होने से रोकने में रेल महकमा आखिर फेल क्यो हो रहा है।
पिछले 10 सालों में यूपी और देश के दूसरे हिस्सों में हुए कुछ खास रेल दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो स्थिति भयावह दिखती है। हालांकि उत्तर प्रदेश के तीन हादसों में भले ही कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक दर्जन घटनाएं ऐसी रहीं, जिसमें सैकड़ों यात्रियों की जिंदगी का सफर थम गया। खास बात यह कि हर हादसे के बाद जांच होती। दुर्घटना रोकने की ठोस योजना बनाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद सब कुछ ठंडे बस्ते के हवाले हो जाता है। अभी तक रेलवे की ओर से सुरक्षा की कोई मुकम्मल योजना आकार नहीं ले सकी है।
आइए इन हादसों पर एक निगाह डालते हैं
-अक्टूबर 2014, गोरखपुर में दो ट्रेनों की टक्कर, 14 मौत
- नवंबर 2016, कानपुर के पास ट्रेन दुर्घटना, डेढ़ सौ से ज्यादा मौत, सैकड़ों जख्मी
- दिसंबर 2016, कानपुर के पास अजमेर सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतरी, दो की मौत और 80 से ज्यादा जख्मी
-अप्रैल 2017, रामपुर के पास लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ कोच पटरी से उतरे. 24 जख्मी
-अगस्त 2017, मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 23 की मौत, 97 जख्मी
- नवंबर 2017, चित्रकूट में पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, तीन मौत और नौ घायल
-जनवरी, 2022, बंगाल में बिकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 9 लोगों की मौत, 36 घायल
-जून, 2023, ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें आपस में टकरायीं, लगभग 300 लोगों की मौत
-अगस्त, 2023, मदुरई जंक्शन पर लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में गैस सिलेंडर से धमाका, आग से झुलसकर 9 की मौत
-सितंबर 2023, मथुरा में ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरकर स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची, कोई हताहत नहीं
- अक्टूबर 2023, सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज में पटरी से उतरी, कोई जख्मी नहीं
-अक्टूबर, 2023, बिहार में आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत और 70 से ज्यादा घायल
-अक्टूबर, 2023, आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम-पलासा और विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर, 11 मौत
- नवंबर 2023, इटावा के पास दिल्ली दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लगी, कोई जख्मी नहीं
-जून, 2024, पश्चिम बंगाल के रंगपानी स्टेशन के पास दो ट्रेनों में टक्कर, 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल