महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में वीर छत्रपति शिवाजी की मूर्ती गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें सर झुका कर मांगी माफ़ी

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में वीर छत्रपति शिवाजी की मूर्ती गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें सर झुका कर मांगी माफ़ी

1 min read

सिंधुदुर्ग, अगस्त 30 (TNA) बीते दिनों महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गयी थी। इस घटना से पूरे महाराष्ट्र में घमासान मचा हुआ था। जिसे लेकर पक्ष विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के लिए मुंबई गए पीएम मोदी नें इस मामले मे माफ़ी मांगते हुए कहा "जब मुझे पीएम का उम्मीदवार घोषित किया था तब सबसे पहले मैं रायगढ़ गया था छत्रपति शिवाजी महाराज के यहां।

पिछले दिनो सिंधुदुर्ग में जो हुआ शिवाजी ये सिर्फ नाम नहीं है,वो सिर्फ राजा नहीं है, हमारे लिए शिवाजी आराध्य है। शिवाजी के चरणों में नमन करके माफी मांगता हूं। आप को बताते चलें की कुछ दिन पहले ही रितेश देशमुख ट्वीट करते हुए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग चुके हैं।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in