ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज़ रिपोर्ट 2024 के आंकड़े चौकाने वाले, सबसे ज्यादा लोग कैंसर से नहीं ह्रदय संबंधी रोगों से मरें

ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज़ रिपोर्ट 2024 के आंकड़े चौकाने वाले, सबसे ज्यादा लोग कैंसर से नहीं ह्रदय संबंधी रोगों से मरें

1 min read

लखनऊ, August 20 (TNA) आज का दौर, स्ट्रेस भरा जीवन, खराब जीवन शैली लोगों जे लिए घातक होती जा रही है। समग्र रूप से यह कारण लोगों के लिए काल बना हुआ है। अपने असंतुलित जीवनशैली के कारण लोगों को कै गंभीर बीमारियां होती जा रही है और इन बीमारियों के चपेट में आने से लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है।

हाल ही में प्रकाशित IHME, के ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज़ 2024 के अनुसार विश्व भर मे सबसे ज्यादा लोगों की मौत ह्रदय संबंधी, कैंसर, रेसपायरेटरी, डाइजेस्टिव और लोअर रेसपायरेटरी संक्रमण के कारण होती है। बात करें सबसे कम मृत्यु के कारकों की तो रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम लोग प्राकृतिक आपदा, हीट, आतंकवाद, ज़हरखुरानी और हेपाटाईटिस से मरते हैं।

चौकाने वाले आंकड़े बताते हैं की ह्रदय संबंधी, कैंसर, रेसपायरेटरी, डाइजेस्टिव और लोअर रेसपायरेटरी संक्रमण इत्यादि रोग से क्रमशः 18.94 मिलियन, 10.71 मिलियन, 4.12 मिलियन, 2.63 मिलियन और 2.52 मिलियन लोगों की मृत्यु 2024 में हुई है।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in