एटीएमएस से लैस होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: बढ़ेगी निगरानी, तेज चले तो फसेंगे, घर पहुंचेगा चालान
लखनऊ, जून 26 (TNA) एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षित यातायात को लेकर राज्य सरकार की ओर से लगातार हो रही कवायद के क्रम में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। उसके तहत वहां आधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) स्थापित किया जाएगा। इसके तहत लगने वाले अत्याधुनिक उपकरणों, एडवांस कैमरो से निगरानी की जाएगी और स्पीड को लेकर अलर्ट भी किया जाएगा।
यातायात प्रबंधन प्रणाली के तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ढेर सारे अत्याधुनिक फीचर होंगे। एडवांस्ड ड्राइवर एडवायजरी सिस्टम, जीपीएस ट्रैकर समेत 890 कैमरे भी लगेंगे। मोशन डिटेक्शन सर्विलांस कैमरा और व्हीकल स्पीड डिटेक्शन सिस्टम को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ लगाया जाएगा. इससे, ओवरस्पीडिंग (निर्धारित गति से ज्यादा) करने वाली गाड़ियों के विषय में अलर्ट जारी हो सकेगा और कंट्रोल रूम द्वारा इसे तुरंत ट्रैक किया जा सकेगा। स्पीड में चलने वाले वाहनों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चालान काटा जाएगा और उसे गाड़ी मालिक के घर भेजा जाएगा।
एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग 50 स्थलों पर 150 वीआईडीएस आधारित कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे। यह कैमरे विशिष्ट होंगे और सौर ऊर्जा से चलने के साथ ही एक बार चार्ज में होने में 96 घंटे तक काम करेगा। योजना के तहत सीसीटीवी कंट्रोलर युक्त पीटीजेड कैमरों को भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लगाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस प्रक्रिया को क्रियान्वित करते हुए पात्रता के लिए अनुरोध (आरएफक्यू) व अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) के माध्यम से आवेदन मांगे हैं। चयनित एजेंसी इस्टॉलेशन, ऑपरेशन व मेंटिनेंस से संबंधित कार्यों को पूरा करने के अलावा यूपीडा स्टाफ को इसके संचालन के लिए ट्रेनिंग भी कराएगी।