आर्यन की हत्या या हादसा: पिता ने कहा इंसाफ नहीं मिला, बहन ने हत्या का आरोप लगाया, गांव में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस
कानपुर देहात, नवंबर 3 (TNA) कानपुर देहात के सिठमरा गांव में शनिवार शाम दस साल के आर्यन की मौत के मामले में पुलिस अपने ही जारी किए गए बयान में फंसती हुई नजर आ रही है। जहां पुलिस घटना को पटाखे छुड़ाने के दौरान मान रही है तो वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के पिता का कहना है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला है। वहीं, मृतक की बड़ी बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
पिता ने कहा नहीं मिला इंसाफ
रूरा के सिठमरा गांव ने रविवार की देर शाम 10 वर्षीय मासूम बच्चे का शव गांव पहुंचा तो गांव का माहौल गमगीन हो गया। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर रखी थी। इसी दौरान मृतक मासूम बच्चों के पिता अनिल चक्रवर्ती ने कहा कि हम चाह रहे थे इंसाफ हो जाए पर अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।
वहीं मृतक मासूम बच्चे की बड़ी बहन ने कहा कि पुलिस का रही है कि पटाखे छुड़ाने के दौरान उसके भाई की मौत हुई है जबकि सच तो यह है उसके भाई की हत्या की गई है। आप सब बताइए क्या स्टील के गिलास से गला काटता है। मेरे भाई को तड़पा तड़पा के मारा है। मेरी भी मांग है जिन्होंने मेरे भाई को मारा है उन्हें भी तड़प तड़प के मर जाए। मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए।
ग्लास से गला काटने की बात आई थी सामने
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर शाम एक 10 वर्ष के बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने की बात सामने आई थी। जिसका खुलासा पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही कर दिया था। पुलिस के खुलासे में बच्चे की गला रेत कर नहीं बल्कि सुतली बम के फटने से ग्लास से गला काटने की बात कही थी और हिरासत में अंकित नमक लड़के का वीडियो जारी किया था।
जिसमें अंकित ने बताया था कि वह शनिवार को बाजार में सुतली बम छूटा रहा था बम में आवाज अधिक आए इसलिए उसके साथ मौजूद जाहिद ने बम के ऊपर स्टील का ग्लास रख दिया था। वहीं कुछ दूरी पर आर्यन भी खड़ा हुआ था। बम के फटते ही गिलास गायब हो गया और आर्यन गिर पड़ा। पहले हम सभी ने सोचा कि उसे दौरा आ गया है लेकिन जब पास जाकर देखा तो उसके गले से खून निकल रहा था।हालांकि,पुलिस अभी भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
— अवनीश कुमार