प्रयागराज में स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
प्रयागराज, अप्रैल 6 (TNA) आज सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर सुबह जिला प्रशासन और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता की अगुवाई में स्कूल के बच्चों के साथ एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिला प्रशासन ने विभिन्न स्कूलों के करीब दस हजार बच्चों के माध्यम से 25 मई को प्रयागराज में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान में सहभागिता लेने के लिए जागरूक कराया।
इन दस हज़ार बच्चों ने 'मतदाता जागरूकता लाओ, बूथ की ओर कदम बढ़ाओ' के लिए मानव श्रृंखला के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया और शपथ दिलवाई कि लोग 25 मई को होने वाली वोटिंग के दिन अपने घरों से निकल कर अपने मतदान का प्रयोग करें। पहले मतदान, बाद में जलपान के उद्देश्य के साथ इन बच्चों ने मतदान के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि इस जागरूकता रैली के जरिए हम स्कूल के बच्चों के माध्यम से प्रयागराज के लोगों को जागरूक करना चाहते है कि 25 मई को प्रयागराज में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अपने घरों से निकल कर अपने मत का प्रयोग करें। स्कूल के बच्चों ने भी कहा कि लोग जागरूक हो।