“महिलाओं के टिकट वितरण में नहीं दिखा 33 फीसदी आरक्षण’ का संकल्प”

“महिलाओं के टिकट वितरण में नहीं दिखा 33 फीसदी आरक्षण’ का संकल्प”

3 min read

लखनऊ, अप्रैल 10 (TNA) उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 8 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 80 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया जो बिजनौर, कैराना, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर और सहारनपुर से चुनाव लड रहे है।

उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 80 में से 28 (35%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं इनमें से 29% उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है। अपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण बहुजन समाज पार्टी के 8 में से 5 (63%), समाजवादी पार्टी के 7 में से 3 ( 43%) बीजेपी के 7 में से 3 (43%) , जय समता पार्टी के 2 में से 2(100%), आजाद समाज पार्टी ( कांशी राम) के 1 में से 1 (100%) , राष्ट्रीय लोकदल 1 में से 1 (100%) , कांग्रेस 1 में से 1 (100%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं।

उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में बहुजन समाज पार्टी के 50%, समाजवादी पार्टी के 29%, बीजेपी के 14%, जय समता पार्टी के 100%, आजाद समाज पार्टी के 100%, राष्ट्रीय लोकदल के 100% और कांग्रेस (100%)उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

आपराधिक मामलों में चंद्रशेखर जो नगीना से आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार है उनके ऊपर 36 आपराधिक मामले है दूसरे नम्बर के आपराधिक छवि के उम्मीदवार में इमरान मसूद जो सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार है इनके ऊपर 8 आपराधिक मामले है वही तीसरे नंबर पर अरशद वारसी जो रामपुर से अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार है जिनके ऊपर 6 आपराधिक मामले पंजीकृत है।

अगर हम करोडपति उम्मीदवारों की बात करे तो 80 में से 34 यानी 43% उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीजेपी के 7 में से 7 (100%), बहुजन समाज पार्टी के 8 में से 7 (88%) समाजवादी पार्टी के 7 में से 5 (71%) कांग्रेस के 1 में से 1 (100%) और रास्ट्रीय लोकदल के 1 में से 1 (100%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। औसतन संपत्ति उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के उम्मीदवारों की 6.95 करोड़ है मुख्य दलों में बहुजन समाज पार्टी के 8 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 13.19 करोड़ है बीजेपी के 7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.61 करोड़ है समाजवादी पार्टी के 7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ है।

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रत्याशियों में माजिद अली सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 159 करोड़ है इसी तरह से तस्मीम बानो सहारनपुर से IND के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं जिनकी संपत्ति 78 करोड़ है वही पीलीभीत लोकसभा सीट से जितिन प्रसाद भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 29 करोड रुपए हैं।

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 80 में से 30 38% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 41 (51 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। 1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है।

उम्मीदवारों की आयु की बात करे तो 80 में से 23 (28.75 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 47 (58.75 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 10 (12.50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। उत्तर प्रदेश लोक सभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 7 (9 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in