चंद्रभानु गुप्ता की याद में लगाया गया नेत्र चिकित्सा शिविर, 51 का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
लखनऊ ।। "कल्याणम् करोति"के प्रेरणास्रोत उत्तर प्रदेश के लौह पुरुष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रभानु गुप्त का पुण्यस्मरण करते हुए बुधवार, उनके 119वें जन्मदिन पर श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या मे एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर मे 162 नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया तथा ग्रामीण अंचल से आये निर्धन नेत्र रोगियों (51 नेत्र रोगियों )का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। इस सुअवसर पर वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक (छड़ी )भी प्रदान की गयी।
चन्द्रभानु जी का प्रेरक व्यक्तित्व संस्था को गतिमान बनाये रखने मे सदैव सहायक रहा है। ज्ञातव्य हो कि उनके जीवन काल मे स्वयं उनकी उपस्थिति मे प्रथम नेत्र चिकित्सा शिविर और प्रथम दिव्यांग सेवा शिविर ग्राम चंन्द्रावल मे उनकी संस्था भारत सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया था।
गुप्त जी के देहावसान के पश्चात उनकी पुण्य स्मृति को जीवित रखने हेतु, सहयोगीजनों के सदप्रयासों से 1981 मे "कल्याणम् करोति" के माध्यम से दिव्यांग जनों एवं नेत्र रोगियों की सेवा का संकल्प व्यक्त किया गया. वर्ष 1981 से अब तक सेवा की यह निर्झरणी निरंतर प्रवाहमान बनी हुई है।
वर्ष 1981-82 से वर्ष 2020-21 तक संस्था द्वारा 10,42,050 नेत्र रोगियों का पंजीकरण कर 2,44,318 नेत्र रोगियों के सफल आपरेशन कराये जा चुके है। दिव्यांगजनों के सेवार्थ भी विभिन्न आयोजनों के माध्यम से 59,998 दिव्यांग भाई बहनों को लाभान्वित किया जा चुका है।