हरदोई पुलिस ने किया भोले भाले किसानों से ठगी करने वाले कुख्यात शातिर गिरोह का भण्डाफोड़

हरदोई पुलिस ने किया भोले भाले किसानों से ठगी करने वाले कुख्यात शातिर गिरोह का भण्डाफोड़

1 min read

हरदोई, अक्तूबर ८ (TNA) भोले भाले किसानों से बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले कुख्यात शातिर गिरोह का भंडाफोड़ शुक्रवार को हरदोई पुलिस ने किया। सूचना के अनुसार सरग़ना समेत 4 लोग धरे गए हैं और पुलिस ने 15 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है।

ये कार्यवाही थाना कोतवाली शहर द्वारा की गयी थी। भोले-भाले किसानों को फँसाकर किसान योजना में लाभ दिलाने के बहाने उनके कागजात लेकर लोन पर मोटरसाइकिलें निकलवाता था यह गैंग। गैंग का सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे दामों पर बेच देता था मोटरसाइकिलें।

इस गैंग के कब्जे से धाोखाधड़ी कर लोन पर निकाली गईं कुल 15 मोटरसाइकिलें हुईं बरामद । गैंग के सरगना सन्तोष सहित 04 कुख्यात बदमाश किए गए है गिरफ्तार। गैंग के सरगना सहित चारों बदमाशो को गिरफ़्तार कर भेजा जा रहा है जेल। एसएसपी हरदोई अजय कुमार के द्वारा अपनी तेज़ तर्रार टीम को दिया गया ₹ 20,000/- का नक़द ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in