कैंडिल मार्च निकाल मैनपुरी में दी गई कलकत्ता के दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि

कैंडिल मार्च निकाल मैनपुरी में दी गई कलकत्ता के दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि

1 min read

मैनपुरी, अगस्त 19 (TNA) कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई वारदात को लेकर देशभर में आक्रोश है। मैनपुरी में रविवार देर सायं को नेशनल इंटीग्रेटेड मेडीकल एशोसिएशन के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च में महिला,युवा बुजुर्ग सभी we want justice कहते दिखे। महिला डॉक्टर्स ने भी बढ़ चढ़कर न्याय की मांग की वही लड़कियां खुद को असुरक्षित बताती दिखी। इस दौरान सभी की आँखे नम थी।

कैंडिल मार्च नगर के आगरा रोड पुलिस चौकी से शुरू होकर करीब 3 किमी दूर नगर पालिका शहीद पार्क पर समापन हुआ। समापन के बाद कैंडिल मार्च में शामिल हुए लोगो ने दिवंगत महिला डॉक्टर के चित्र के सामने कैंडिल लगाकर पुष्पांजलि करते हुए श्रधांजलि दी। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी दिवंगत डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडिल मार्च।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in