मैनपुरी में हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से किसान की मौत, गांव वालों ने किया हंगामा

मैनपुरी में हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से किसान की मौत, गांव वालों ने किया हंगामा

1 min read

घिरोर, मार्च 6 (TNA) गौशाला में गायों की रखवाली के दौरान एक किसान की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। किसान की मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाकिसान की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।

घटना शनिवार देर रात की है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला फत्ते निवासी 42 वर्षीय किसान श्रीराम पुत्र शिरोमणि को गांव की गौशाला में रात की रखवाली के लिए रखा गया था। देर रात आवारा जानवर गौशाला में घुस आए तो किसान श्रीराम ने लोहे का पाइप उठाकर आवारा गोवंश को खदेड़ना शुरू कर दिया।

इसी दौरान एक गोवंश ने श्रीराम को टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और लोहे की रॉड बिजली की लाइन से छू गई। बिजली लाइन के करंट की चपेट में आकर किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in