"मैं जिंदा हूँ, साहब": बुजुर्ग महिला की डीएम से गुहार
कानपुर देहात, अक्तूबर 7 (TNA) कानपुर देहात के नहोली गांव की 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रावती देवी का मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन ने उन्हें कागजों पर मृत घोषित कर दिया, जिसके कारण उनकी वृद्धावस्था पेंशन का पैसा पिछले कई महीनों से नहीं आ रहा था। यह स्थिति तब सामने आई, जब चंद्रावती और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर अपनी परेशानी दर्ज की।
शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले की जांच की, और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई कि चंद्रावती को तीन वर्ष पहले ही कागजों में मृत घोषित कर दिया गया था। इससे उनकी सभी सरकारी सुविधाएं, विशेष रूप से पेंशन, रुक गई थीं। इस बात को जानकर चंद्रावती बेहद दुखी और निराश हो गए। जिसके बाद चंद्रावती ने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा, "मैं जिंदा हूँ, साहब। मेरी उम्र अब 95 साल है, और मुझे अपनी पेंशन की आवश्यकता है।"
वही पूरे मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी, अमित राठौर ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है।जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
- अवनीश कुमार