जेल में बंद पूव आईपीएस अमिताभ ठाकुर को महाराजगंज में लगा कोविशिल्ड टीका !

जेल में बंद पूव आईपीएस अमिताभ ठाकुर को महाराजगंज में लगा कोविशिल्ड टीका !

1 min read

लखनऊ, मई २४ (TNA) पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उनके फोन नंबर का प्रयोग करते हुए फर्जी कोविशिल्ड टीका लगाये जाने की शिकायत करते हुए इस संबंध में जाँच की मांग की है। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश तथा सचिव,स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार को भेजी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि है कि उन्हें आज उनके मोबाइल नंबर 9415534526 पर यह सन्देश प्राप्त हुआ कि उनका कोविशिल्ड का दूसरा टीका आज संपन्न हुआ।

इस पर अमिताभ ने स्वास्थ्य मंत्रालय का वेबसाइट खोल कर अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन किया तो वहां इवनिंग उम्र 31 वर्ष नामक महिला का उल्लेख था जिसका राशन कार्ड नंबर 218740629889 तथा बेनेफिसिअरी नंबर 34671564081511 था, जिसने कथित रूप से 03 फ़रवरी 2022 तथा 23 मई 2022 को सीएचसी लक्ष्मीपुर-1, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश में कोविशिल्ड वैक्सीन लिया, जबकि फ़रवरी में वे लखनऊ जेल में थे। अमिताभ ने अपने प्रकरण के साथ काफी बड़ी संख्या में फर्जी ढंग से केवल कागजों पर कोविड वैक्सीन लगाए जाने की संभावना के मद्देनज़र जाँच की मांग की है.

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in