सीमैप में 'एक सप्ताह एक प्रयोगशाला' कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेले का शुभारंभ
लखनऊ, जनवरी 31 (TNA) सीएसआईआर के 'एक सप्ताह एक प्रयोगशाला' कार्यक्रम के अंतर्गत आज सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप) द्वारा लखनऊ स्थित कैम्पस में किसान मेले का आयोजन किया गया | मेले के मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री, वित्त कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान उत्तर प्रदेश शासन थे तथा विशिष्ट अतिथि इंजी. अनिल कुमार यादव, निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और डॉ. जी एन सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार उत्तर प्रदेश शासन थे |
मुख्य अतिथि द्वारा चंदन का पौधा रोपण किया गया तथा उसके उपरांत सीएसआईआर की 8 प्रयोगशालाओ के स्टालों का भी उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर निदेशक सीएसआईआर-सीमैप ने किसानो को सीमैप द्वारा उनकी आय मे वृद्धि हेतु किए जा रहे प्रयासो को विस्तृत रूप से बताया।उन्होने सीएसआईआर-अरोमा मिशन के तहत 30,000 हेक्टेयर के लगभग अतिरिक्त भूमि में सगंध पौधों की खेती, भारत द्वारा लेमनग्रास मे आत्मनिर्भरता तथा मिंट मे अग्रणी निर्यातक के रूप मे सीमैप के योगदानों की विशेष रूप से चर्चा की।