Hindi
मैनपुरी पुलिस ने बीमा पॉलिसी बोनस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ़्तार
मैनपुरी, फ़रवरी 24 (TNA) जनपद के साइबर थाने ने एक ऐसे शातिर ठगों के गैंग का खुलासा किया है जो बीमा धारकों को गुमराह कर बीमा पॉलिसी का बोनस दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे रुपये ठगने का काम करते थे एसपी विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए टीमों अभियुक्त लंबे समय से धोखाधड़ी कर ठगी करने का काम करते थे.
इससे पहले भी तीनों अभियुक्त जेल जा चुके हैं पकड़े गए अभियुक्तों के पास से करीब दो लाख रुपये नकद, दस मोबाइल करीब दो दर्जन एटीएम कार्ड,सिम कार्ड,लेपटॉप,एक बुलट मोटर साइकिल,बैंक खाता पास बुक और एक एयरटेल राउटर बरामद।किया गया है।
उमाशंकर गैंग का लीडर बताया जा रहा है। जोकि गोंडा का।रहने वाला है राहुल पांडेय जनपद बलरामपुर और प्रदीप शर्मा जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है।तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।