नौ राउंड फायरिंग और दलित शिक्षक समेत पूरे कुनबे का काम तमाम
लखनऊ, 4 अक्टूबर (TNA) नौ राउंड फायरिंग और शिक्षक समेत पूरे कुनबे का काम तमाम। अमेठी में एक ही परिवार के दो मासूम समेत चार लोगों की सनसनीखेज ढंग से हुई हत्या की यही है कहानी। पोस्टमॉर्टम से शिक्षक को 3, पत्नी को 2 और दोनों बच्चियों को एक-एक गोली मारे जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस को घटना स्थल से 9 खोखे मिले थे, यानी 9 राउंड फायरिंग हुई, इनमें 7 गोलियां परिवार को लगीं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात से पहले चंदन वर्मा ने वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- 5 लोग मरने वाले हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि रायबरेली का रहने वाला कथित हत्याभियुक्त चंदन वर्मा, शिक्षक परिवार की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारने वाला था, लेकिन शायद उसकी हिम्मत जवाब दे गई।
गुरूवार की शाम अमेठी में दिल दहला देने वाली इस वारदात पर छायी धुंध करीब-करीब छट गई है। पुलिस महकमें से छनकर आयी खबरों पर कान दें तो कथित कातिल चंदन वर्मा का शादी से पहले शिक्षक की पत्नी से प्रेम चल रहा था। कहा जा रहा है कि दोनों की बातचीत भी होती थी। इसकी जानकारी शिक्षक को हो गई थी।
इसी बीच 18 अगस्त को शिक्षक की पत्नी पूनम भारती ने रायबरेली जिले की नगर कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ बच्चे का इलाज कराने रायबरेली के सुमित्रा अस्पताल जाने के दौरान उनके साथ अश्लील हरकत करने, विरोध करने पर पति सुनील कुमार को मारने और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर में यह भी कहा था भविष्य में उनके या उनके पति के साथ होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए चंदन वर्मा ही जिम्मेदार होगा।
उनके पिता राम गोपाल गांव में रहते हैं। शिक्षक बनने से पहले सुनील पुलिस में थे। 10 दिसंबर, 2020 को सुनील की बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। उन्होंने 12 मार्च, 2021 को अमेठी जिला मुख्यालय से 62 किमी दूर पनहौना प्राइमरी स्कूल में ज्वाइन किया था।
इस एफआईआर के बाद पुलिस ने चंदन से पूछताछ भी की थी। उसके बाद पूनम और चंदन के बीच बातचीत बंद हो गई। उसी के बाद चंदन ने भी अपना वॉट्सऐप बायो चेंज किया था। मुकदमा दर्ज होने पर चंदन, शिक्षक परिवार को परेशान करने लगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंदन गुरुवार को वाइक से शिक्षक के घर पहुंचा। बच्चों को पैसे दिए। उसके बाद पति-पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। इसी बीच उसने पति, पत्नी और बच्चों को गोली मार दी। वारदात के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गया।
शिक्षक सुनील कुमार (34) परिवार समेत अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर तीन माह से किराए के मकान में रह रहे थे। वह कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और मूलतः रायबरेली जिले के गदागंज इलाके के रहने वाले थे। हाल ही में तबादला होने के बाद यहां आए थे।
उनके पिता राम गोपाल गांव में रहते हैं। शिक्षक बनने से पहले सुनील पुलिस में थे। 10 दिसंबर, 2020 को सुनील की बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। उन्होंने 12 मार्च, 2021 को अमेठी जिला मुख्यालय से 62 किमी दूर पनहौना प्राइमरी स्कूल में ज्वाइन किया था।