राजभवन में लगा श्रमिक सुविधा शिविर
लखनऊ, मई 1 (TNA) उत्तर प्रदेश राजभवन में मई दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में एक भव्य श्रमिक सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में राजभवन पहुंचे श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा श्रमिक समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिक मजदूर नहीं कलाकार हैं, कारीगर हैं। श्रमिक जिस हुनर से सज्जा और निर्माण का कार्य करते हैं उसकी शिक्षा उन्हें स्कूलों से नही अपितु पीढ़ी दर पीढ़ी कार्य करते हुए मिलती है।
राज्यपाल ने समारोह में संत रविदास शिक्षा सहायता योजना एवं साइकिल सहायता योजना के अंतर्गत 9, 10, 11 तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण 13 बच्चों को साइकिल, कक्षा-12 उत्तीर्ण 2 बच्चों को रुपये 6 हजार का चेक, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत डेयरी के लिए एक लाभार्थी को 10 लाख रुपये तथा मत्स्य पालन के लिए एक लाभार्थी को 50 हजार रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड, निराश्रित महिला पेंशन के 01 लाभार्थी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के एक लाभार्थी को प्रदान किए।