मैनपुरी में कोविड नियमों के उल्लंघन पर काटा पहला दस हज़ारी चालान

मैनपुरी में कोविड नियमों के उल्लंघन पर काटा पहला दस हज़ारी चालान

1 min read

मैनपुरी, अप्रैल २५ (TNA) जनपद मैनपुरी में रविवार को कोविड नियमों का पालन न करने पर काटा गया पहला दस हजारी चालान यानी शमन शुल्क। आपको बता दें शासन के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने पर अर्थात फेस कवर या मास्क ना धारण करने पर शमन शुल्क की धनराशि बढ़ाकर ₹1000 कर दी गई है और यदि वही व्यक्ति दूसरी बार भी बिना मास्क के पाया जाता है तो उससे जुर्माना ₹10000 वसूलने का प्रावधान किया गया है।

जनपद मैनपुरी के शहर कोतवाल द्वारा यह पहला दस हजारी जुर्माना वसूला गया है। पुलिस अधिकारियों ने आज जनता से अपील की की वो इस महामारी को रोकने में पुलिस प्रशासन को सख्ती करने पर विवश न करते हुए स्वतः ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करें अर्थात मास्क पहने सामाजिक दूरी का अनुपालन करें हाथों को बार-बार धोते रहे सैनिटाइजेशन करें घर में रहे अनावश्यक घर से बाहर ना निकले सुरक्षित रहें।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in