Vernacular
मैनपुरी में तहसीलदार ने EKYC प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
31 मार्च तक करवा लें EKYC अन्यथा रुक जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त
करहल, मार्च 27 (TNA) रविवार को तहसीलदार राकेश कुमार जयंत ने पीएम किसान सम्मान निधि EKYC प्रचार वाहन को हरीझंडी दिखाकर तहसील क्षेत्र में रवाना किया । तहसीलदार राकेश कुमार जयंत ने बताया कि प्रचार वाहन तहसील क्षेत्र में घूम कर किसानों को EKYC के लिए जागरूक करेगा । उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की अलगी किश्त EKYC होने पर ही प्राप्त होगी । सहायक विकास अधिकारी कृषि कपिल देव शर्मा ने बताया कि किसान को 31 मार्च तक EKYC अनिवार्य रूप से कराना है , EKYC न होने पर अगली किश्त रोक दी जायेगी ।