श्री राम वन कुटीर हड़ियाकोल जंगल, बाराबंकी में निःशुल्क आपरेशन शिविर में 1000 का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन
बाराबंकी, जनवरी २६ (TNA) ऋतुओं में ऋतु बसन्त के पूर्व विगत 42 वर्षों से गरीबों को नेत्र की रोशनी बाँटने वाला आश्रम श्री राम वन कुटीर हड़ियाकोल जंगल, बाराबंकी में चल रहे विशाल निःशुल्क आपरेशन शिविर में विभिन्न जिलों से आये 1000 मरीजों के नेत्र (मोतियाबिन्द) के सफल ऑपरेशन एशिया के प्रसिद्ध डा0 जैकब प्रभाकर, जालन्धर, पंजाब द्वारा कर दिये गये।
ट्रस्ट के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आज तक 1000 मरीजों के आपरेशन कर उन्हे चश्में दवाएँ दे कर विदा किया जा चुका है आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामजी वर्मा ने अपनी टीम के साथ शिविर का निरीक्षण किया और कोरोना टीका के वैक्सीनेशन सेन्टर की शुरूआत की। उन्होनें ओटी, ओ0पी0डी0, पैथालोजी, वार्ड का निरिक्षण कर कहा कि मेडिकल साइंस के हिसाब से यहाँ पर हो रहे आपरेशन किसी चमत्कार से कम नही है।
एक दिन का आयोजन करने में परेशानी हो जाती है लेकिन यहाँ निरन्तर इतना बड़ा आयोजन चल रहा है। ये रोगहरण श्रीहनुमान की कृपा है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉ0 डी0के0 श्रीवास्तव, टी0एन0 वर्मा, प्रेमरंजन आदि उपस्थित थे, विदेश में इस शिविर की ख्याति सुनकर वाशंगिटन डी0सी0 (अमेरिका) से वेस्टेन डेविश, मिशेल डेविश भी आश्रम में आये है, यहाँ पर हो रहे चमत्कार को देखकर दंग है।
आश्रम को अपनी हमेशा निस्वार्थ सेवा देने वाले बाराबंकी के प्रसिद्ध सर्जन स्वर्गीय डॉ0 सन्तोष जैन की पावन स्मृति में ट्रस्ट द्वारा बनवाये गये वार्ड का लोकापर्ण डॉ0 विनय जैन ने किया इस अवसर पर डॉ0 नीलम जैन, डॉ0 स्वाती जैन, डॉ0 मन्जुलता गुप्ता, शाश्वत जैन उपस्थित थे।