गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद कर नागरिक एकता पार्टी ने की नव वर्ष की शुरुआत

गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद कर नागरिक एकता पार्टी ने की नव वर्ष की शुरुआत

1 min read

लखनऊ, जनवरी १ (TNA) शुक्रवार को नए साल के अवसर पर नागरिक एकता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर गरीबों, जरूरतमंदों में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया | इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर रावत पूर्व IAS ने कहा कि गरीबों, मजलूमों, पिछड़े, दलित व मुसलमानों की लड़ाई के लिए पार्टी हमेशा तैयार है आज ठंड के कहर से बचने के लिए यथा संभव जरूरतमंद गरीबों में कम्बल बांटा गया ।

ऐसा पुनीत कार्य पार्टी गत वर्ष कई जनपदों में की थी इस वर्ष भी आज के कम्बल वितरण के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मुझे आश्चर्य है कि सरकार इस कड़ी ठंड में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं का पूर्ण समाधान करने की बजाय उनके समर्थन में सड़क पर उतरने वाले लोगों का शोषण कर रही है जो निंदनीय है |

इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष मो० शमीम ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में जाति धर्म की राजनीति होती रही है |

कभी गरीबों और किसानों की बुनियादी व्यवस्थाओं पर बात नहीं होती, हमारी पार्टी बुनियादी मुद्दों को राजनीति में बदलने का काम करेगी, आज झूठे वादों और दावों से लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कुछ पूंजीपतियों के फायदे के लिए करोड़ों बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों के हितों को तार-तार करते हुए संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है | ऐसी निरंकुशता का विरोध पार्टी करती रहेगी |

इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख महासचिव रिजवान अहमद, प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मो० अनीश, सचिव नईम अंसारी, बाराबंकी के जिलाध्यक्ष विजय शंकर मौर्य, नगर अध्यक्ष सलमान मंसूरी, मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष मुकेश रावत के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे |

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in