किशनी में संचारी रोगों पर नियंत्रण को तहसील, ब्लॉक टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
किशनी, अक्तूबर १ (TNA) संचारी रोग नियन्त्रण अभियान व दस्तक के तत्वाधान में ब्लॉक टास्क फोर्स व तहसील टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को एसडीएम अनूप कुमार की अध्यक्षता में तहसील पर आयोजित हुई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिये कई अन्य विभागों के साथ बैठक कर सहयोगात्मक रवैये के निर्देश एसडीएम ने दिए।
बैठक में एसडीएम अनूप कुमार ने कहाकि वर्तमान में संचारी रोगों से बचाव के लिये भारी सतर्कता की जरूरत है।जिन गांवों में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या में आकस्मिक बढोत्तरी हो उनमें तत्काल गांव में ही कैम्प लगाकर इलाज किया जाए।लोगों में बुखार,जुखाम,सिर दर्द व बदन दर्द की शिकायत होने पर सीएचसी पर इलाज को जाने के लिये कहें।एडीओ पंचायत गांव में व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत क्षेत्र में झाड़ियों की सफाई व जलभराव,गन्दगी पर विशेष ध्यान देंगे।
जहां भी गन्दगी पनपने की आशंका हो वहां युद्धस्तर पर सफाई कराई जाए।आशा संगिनी व आंगनबाड़ी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों को चिन्हित करके इलाज के लिये सीएचसी भिजवाएंगे।बैठक में सीएचसी अधीक्षक डॉ.अजय भदौरिया,एडीओ पंचायत अर्जुन सिंह,एडीओ कृषि नरेश सिंह,सीडीपीओ सुमन लता,अधिशाषी अधिकारी अभय रंजन,बीसीपीएम सोनम,यूनिसेफ बीएमसी रामबहादुर सिंह चौहान व शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने भाग लिया।