बिजली विभाग की गलती का खामियाजा आखिर क्यों भुगते आम जनता : आप
लखनऊ, दिसंबर 10 (TNA) कभी कहा जाता है की बिजली विभाग की गलती है कभी बताया जाता है की मीटर लगाने वाली कंपनी की गलती है, पर इस गलती की खामियाजा आम जनता क्यों और कब तक भुगते, ये सवाल आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने किया|
उन्होंने कहा की बिजली मीटर की कंपनी बोल रही है की उनके स्मार्ट मीटर दुरुस्त है और सरकार खुद ये मान चुकी है की मीटर ३०% की तेज़ी से चलते है| अब जब तक ये आपस में तय नहीं कर लेते की कौन जनता की दुश्वारियों का ज़िम्मेदार है तब तक जनता क्या करे|
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर में हुई गड़बड़ी के पीछे गलती कर्मचारी, मीटर सप्लायर एजेंसी या फिर बिजली विभाग की हो लेकिन इसका नुकसान उपभोक्ताओं को उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा आरोप प्रत्यारोप करने की बजाये जो भी जिम्मेदारी कर्मचारी है उन पर सख्त कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की मांग है कि सबसे पहले चेक मीटर का ड्रामा बंद करें सरकार, सर्वर आधारित डाटा पर कार्यवाही करके सभी 12 लाख मीटरों को बदला जाये। स्मार्ट मीटर द्वारा उपभोक्ताओं से वसूले पैसे को ब्याज समेत वापस किया जाये, यदि वापस ना करें सके तो आने वाले दिनों के बिजली बिल में उस पैसे को समायोजित किया जाये। एक जनरल ऑर्डर के लिए जरिये कार्यवाही किया जाये।