हो गईं धीरे धीरे जवां ख्वाहिशें...

हो गईं धीरे धीरे जवां ख्वाहिशें...

1 min read

हो गईं धीरे धीरे जवां ख्वाहिशें

बात करने लगी बेजवां ख्वाहिशें

एक छोटी सी चादर में शब काट दी

हो गई किस कदर मेहरवां ख्वाहिशें

मैं ज़मीं पर खड़ी की खड़ी रह गई

आज छूने लगी आसमां ख्वाहिशें

मेरे घर में तो मेरे सिवा कुछ

नहीं

हो न जाएं कहीं रायगाँ ख्वाहिशें

कौन मुठ्ठी में बाँधेगा उन्हें

बहते दरिया की सूरत रवाँ ख्वाहिशें

देख कर रोजो शब दिल मचलता नहीं

छोड़कर हो गई गुम कहाँ ख्वाहिशें

और तो दिल को कुछ याद रहता नहीं

कैसे ऊषा करूँगी बयाँ ख्वाहिशें

-- ऊषा भदोरिया

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in