विकसित देशों के लोग भारत के लोगों से ज्यादा डिप्रेस्ड : वर्ल्ड स्टेटिस्टिक्स रिपोर्ट
लखनऊ, अगस्त 20 (TNA) दुनिया भर के लोगों में डिप्रेशन का बढ़ता स्तर अत्याधिक चिंता का विषय है। डिप्रेशन की बीमारी लोगों को अंदर से खोखला करने का कार्य करती है। डिप्रेशन के बढ़ते स्तर को मद्देनज़र रखते हुए वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स नें रिपोर्ट जारी की है। जिसमे देशों की आबादी के प्रतिशत के हिसाब से डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के आधार पर देशों की रैंकिंग की गई है।
रैंकिंग में प्रथम स्थान ग्रीनलैंड को दिया है जिसके आबादी के कुल 6.61% लोग डिप्रेशन से ग्रसित हैं। बात करें दो से पांच नंबर तक की तो यह क्रमशः इस प्रकार है- ग्रीस (6.52 %), स्पेन (6.04 %), पुर्तगाल (5.88%), फिलिस्तीन (5.75%) हैं।
भारत 3.09% के साथ 104 नंबर है। इस इंडेक्स के हिसाब से विकसित देशो की हालत काफी खराब है। यूएस, स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, सऊदी अरब जैसे विकसित देश के लोग भारत के लोगों से ज्यादा डिप्रेस्ड हैं।