जब  तक  मिरे   हिसाब  में  उसकी  कमी रही...

जब तक मिरे हिसाब में उसकी कमी रही...

1 min read

जब तक मिरे हिसाब में उसकी कमी रही

तब तक मिरे ख़्याल में दुनिया बनी रही

मिलना तो उससे यार था रुसवाई का सबब

अहसास बनके दिल में यूँ बरसों जमी रही

मेले में हाथ छोड़ के जाना ही है चलन

आंखों में उसकी याद की बेशक नमी रही

हासिल नही है कुछ भी तो बेवजह क्यूँ चले

ये सोचकर ही दिल कि ये धड़कन थमी रही

उठकर गया है कौन भला किसको क्या ख़बर

दुनिया तो महफ़िलों में ही अपनी लगी रही

आई 'समीर' नींद न आंखों में रात फिर

कमबख़्त जाने कौन सी हसरत जगी रही

-समीर 'लखनवी'

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in